पानी की टंकिया बनीं न्याय की देवी: BJP सुशासन की खोलती पोल, फिर भी नही सुधर रहा प्रशासन- Shivpuri News

NEWS ROOM
संतोष शर्मा, शिवपुरी।
अभी हाल ही में एक के बाद एक टंकी पर चढ़कर प्रशासन एवं सरकारों के खिलाफ होने वाले प्रदर्शनों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही गरीब एवं प्रशासन से त्रस्त लोग अनंसुनवाई के दर्द को टंकियों पर चढ़कर बयान करने को मजबूर है। यही हकीकत है शिवराज की और उनके सुशासन की, कि अब लोग अपनी जायज मांग को भ्रष्टाचार के पैरों तले कुचलते देखकर टंकियों का सहारा लेने को मजबूर है, इसका एकमात्र कारण नीचे से लेकर ऊपर तक व्याप्त भ्रष्टाचार ही है।

पीडित अपनी आपबीती लेकर प्रशासन एवं पुलिस के दरवाजे पर चक्कर लगाकर जब थक जाता है, उसे जब कहीं से भी कोई मदद अथवा सुनवाई होती नजर नहीं आती तो फिर टंकी पर चढना ही उसे न्याय की देवी नजर आने लगती है। शिवपुरी समाचार इन घटनाओं को हालांकिम उचित तरीका नहीं मांनता परंतु लोगों को शायद पानी की टंकियो में ही न्याय की देवी नजर आने लगी है। यह तरीका काम भी करता है तथा पीडित की समस्या की ओर मीडिया तथा प्रशासन ध्यान आकर्षित करता है।

मुख्यमंत्री शिवराज की नेक नीयत एवं लोगों की समस्याओं के समाधान हेतु प्रारंभ की गई सीएम हेल्पलाईन भी आम लोगों की समस्याओं आ समाधान करने में अधिकारियोुं तथा कर्मचारियों की लापरवाही के चलते दम तोडती नजर आ रही है, आलम यह है कि आम लोगों की समस्याओं का समाधान न होने के चलते एल 1 से एल 4 तक हां तक की 181 भी समस्याओं का निदान करने में नाकाफी साबित हो रही है, अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिले में एल 1 से लेकर L 4 तक हजारों शिकायतें लंबित है, इनका ना तो कोई समाधान किया जा रहा है और ना ही कोई निर्णय???

सवाल बड़ा है, आखिर यह कैसी मुख्यमंत्री की समाधान योजना है?

बीजेपी के सुशासन में आलम यह है जहां अधिकारी सत्ता पक्ष के विधायक और प्रतिनिधियों को तबज्जो नहीं दे रहे? आमजन की जायज मांगों का निराकरण नहीं हो रहा, तो सवाल उठता है कि आखिर कमी कहां है यदि गौर किया जाए तो प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यकता से अधिक छूट देना भाजपा के सुशासन को कुशासन में तब्दील कर रहा है

एक नजर ताजा मामलो पर-

02 जनवरी भ्रष्टाचार एवं रिश्वत के खिलाफ टंकी पर चढ़ा अधेड़
24 सितंबर लड़की ने पानी की टैंक से लगाई छलांग, मौत
13 नवम्बर मनिययर में दो बच्चियों को लेकर टंकी पर चढ़ी महिला, पटवारी से थी परेशान
30 नवम्बर पानी की टंकी पर स्टंट दिखा रहा युवक