शिवपुरी। खबर शहर के नेशनल पार्क सीमा से लगी ठकुरपुरा बस्ती से आ रही है बस्ती में रहने वाले एक मासूम बच्चे पर सियार ने हमला कर दिया। मासूम घर के बाहर खेल रहा था तभी अचानक नेशनल पार्क की ओर से आए सियार ने बच्चे का पैर पकड़ लिया और खींचने लगा अपने बच्चे की चीख सुन कर मां उसे बचाने दौड़ी और सियार पर पत्थर बरसाने लगी। पत्थर मारने से सियार बच्चे को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया।
सियार ने 8 साल के आदित्य पर हमला बोला उसने उसके पैर काे बुरी तरह से जकड़ लिया था। उसके गिरते ही वह उसे खींचने की कोशिश करने लगा। जब बच्चे की चीख पास ही में काम कर रही मां काे सुनाई दी तो वह दौड़कर आई। बच्चे का पैर सियार के मुंह में देख उसने पत्थर उठाया और उसकी ओर फेंकने लगी।
बच्चे को पत्थर नहीं लगे, इसलिए वह इधर-उधर पत्थर फेंककर सियार को भगाने की कोशिश कर रही थी। जैसे-तैसे बच्चे को बचाकर वह उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गई। मां घर पर काम कर रही थी, बेटे की चीख सुन बाहर आई तो सियार को देखकर उसके होश उड़ गए।
शाम होते ही आ जाते हैं जंगली जानवर
पार्क सीमा से सटे हुए क्षेत्रों में अकसर शाम होते ही जंगली जानवर आ जाते हैं। कई बार इन्होंने ग्रामीणों का शिकार भी किया है। करीब 15 दिन पहले भी खनियाधाना में खेत पर काम कर रहे एक ग्रामीण पर भी सियार ने हमला कर दिया था