बैराड़। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र से आ रही है जहां कुछ दिन पहले एक महिला के साथ मारपीट और दरिेंदगी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जयपुर से कहीं और भागने की फिराक मे थे तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पकड़े गए आरोपियों मे एक महिला भी शामिल है।
बताया जा रहा है कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त मामले के दो आरोपी महिला सरोज आदिवासी निवासी पहाडगढ जिला मुरैना और बंटी जाटव निवासी कुम्हैनी बागचीनी मुरैना जयपुर से मुरैना जा रहे थे। तभी आरोपीयों को मुखबिर की सूचना पर बस से गिरफ्तार कर लिया है।
यह था मामला
बीते शनिवार को एक महिला ने बैराड थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह सिलपरी गांव की निवासी है। महिला ने अपने बयानों में बताया था कि आरोपी उसे पहले जयपुर ओर फिर पहाड़गढ़ में एक घर में ले गए। जहां उसे बंधक बनाकर उसके साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया ह।
पीड़ित महिला ने बताया कि उसने 28 अक्टूबर को एक शख्स जिस का नाम पीपी है जिस ने जगह जगह गलत काम किया थां पीपी नाम के शख्स के इशारे पर उसके साथ जयपुर में अन्य लोगो ने भी महिला के साथ गलत काम की वारदात को अंजाम दिया था।
सरोज नाम की महिला ने धमकाया
पीड़ित महिला ने बताया कि पीपी के साथ सरोज नाम की महिला भी साथ थी जिस से मेरे साथ मारपीट की ओर जयपुर में कमरे में बन्धक बना कर रखा उस के बाद मुझे जौरा ले आये लेकिन मौका देखकर वह वहां से भाग आई।
अलापुर के रोड़ पर लोगो को रोते बिलखती मिली
आज जौरा नगर के पास अलापुर गांव के मेन रोड पर महिला रोते बिलखाते मिली जिस के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन मौके पर पुलिस दो धण्टे में भी नही पहुची काफी देर के बाद जौरा एसडीओपी को फोन कर सूचना दी उस के बाद मौके पर पुलिस पहुची
पहाड़गढ़ जनपद खेरा गाँव के पीपी अपने साथ ले गया जयपुर
विदित हो कि कि शिवपुरी जिले के बैराड़ थाने की महिला को पहाड़गढ़ जनपद खेरा गाँव के पीपी अपने साथ जयपुर ले गया था महिला को दो महीने तक बंधक बनाकर महिला के साथ ना सिर्फ मारपीट की बल्की गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया।