शिवपुरी। पंचायत चुनावों में ओबीसी की आरक्षण को खत्म किए जाने से आक्रोशित ओबीसी समाज के संगठनों ने शिवपुरी में प्रदर्शन किया और एक रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान बड़ी संख्या में ओबीसी समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए यह पैदल मार्च गांधी पार्क से शुरू हुआ और कोर्ट रोड होते हुए कलेक्ट्रेट पर समाप्त हुआ जहां ओबीसी समाज के संगठन के लोगों ने नारेबाजी करते हुए प्रदेश सरकार से मांग की कि यदि पंचायत चुनावों में ओबीसी आरक्षण को बहाल नहीं किया गया तो पंचायत चुनाव में ओबीसी के लोग वोटिंग नहीं करेंगे और पंचायत चुनाव का पूर्ण रूप से बहिष्कार करेंगे।
इस दौरान ओबीसी के अद्यक्ष एडवोकेट रामस्वरूप बघेल ने कहा कि यदि सरकार हमारी मांगों पर विचार नहीं करती तो हम उग्र आंदोलन पर उतारू होंगे और इसी क्रम में 2 जनवरी को भोपाल में प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन किया जाएगा।