पुलिस चैकिंग के दौरान हाथ चढा बाइक चोर - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी राजेश चंदेल, एडिशनल एस पी श्री प्रवीण भूरिया व एस डी ओ पी पोहरी श्री निरंजन सिंह राजपूत के निर्देशन में जिला शिवपुरी में लगातार समय एवं स्थान बदल-बदल कर दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहन की चैकिंग की जा रही है, जिसमे विशेषकर 15 बर्ष से 35 वर्ष के लोगो को चैक किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज दिनांक 11/11/2021 को शाम 07.00 बजे सिरसौद थाने के सामने पुलिस द्धारा वाहनों की चैकिंग की जा रही थी, तभी शिवपुरी की तरफ से एक संदिग्ध व्यक्ति मोटर साईकिल चलाता हुआ आया जिसको रोका तो भागने का प्रयास किया जिसको पकड़ा व नाम पूछा तो उसने अपना नाम संजय आदिवासी पिता तुलई उर्फ तुलसी आदिवासी उम्र 27 साल निवासी ग्राम मानपुर थाना सिरसौद बताया उसके पास मोटर साईकिल पेशन प्रो. हीरो कंपनी की थी जिसका नम्बर MP33-MJ-8457 था।

जिसके प्रपत्र उससे मांगे तो कुछ भी प्रपत्र उसके पास नही थें वाहन पर लगी नम्बर प्लेट के आधार पर उसके स्वामी का पता किया तो शिवकुमार रजक निवासी खरई थाना तेदुआ जिला शिवपुरी ज्ञात हुआ, संजय आदिवासी से मोटर साईकिल के संबंध में पूछा तो ग्राम खरई थाना तेदुआ से मोटर साईकिल की चोरी करना बताया।

पुलिस सिरसौद द्वारा धारा 41(1)(4)जाफौ./379 भादवि में कार्यवाही की जाकर संजय आदिवासी से बारीकी से पूछताछ की जा रही है इससे चोरी की और भी मोटर साईकिले मिलने की सम्भावना है, इस कार्य में थाना सिरसौद के थाना प्रभारी उनि राजेन्द्र शर्मा, व प्र.आर. बृजेश दुवे, आर. राधाकृष्ण धाकङ, सैनिक दिनेश शर्मा की मुख्य भूमिका रही है।
G-W2F7VGPV5M