ककरवाया पर चल रहा था अवैध कॉलोनी का निर्माण, प्रशासन ने की कॉलोनाइजर एक्ट के तहत कार्यवाही - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी में अवैध कॉलोनियों के निर्माण पर कड़ी कार्यवाही की गई है। जिसमें तहसील शिवपुरी के अंतर्गत ग्राम ककरवाया स्थित भूमि सर्वे नंबर 767, 768, 769, 770 और 774 कुल रकबा 2.110 हेक्टेयर भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी काटे जाने का प्रयास किया जा रहा था जिसमें प्रथम सूचना के आधार पर जोली पुत्र विनोद गोयल, नीलम गोयल पत्नी सुरेश गोयल निवास शिवपुरी, अभिषेक शर्मा पुत्र सुरेश शर्मा निवासी शिवपुरी एवं अन्य लोगों के नाम प्रकाश में आए हैं।

इसी के चलते ग्राम कस्बा ककरवाया की ही भूमि सर्वे नंबर 759 रकवा 1.240 हेक्टेयर भूमि पर अवैध कॉलोनी काटे जाने के संबंध में अमजद खान पुत्र अलीम खान, इसरार अहमद पुत्र नसीर अहमद सिद्दीकी निवासी पुरानी शिवपुरी, वहीद खान पुत्र बाबू खां निवासी तारकेश्वर कॉलोनी, अब्दुल मुतलिफ पुत्र मुन्ना खां निवासी महल सराय पुरानी शिवपुरी के विरुद्ध अवैध कॉलोनाइजर के संबंध में कार्रवाई की गई है।

इसी क्रम में ग्राम ककरवाया भूमि सर्वे नंबर 760 रकवा 0.79 पर अब्दुल मुतलिफ पुत्र मुन्ना खान, इशराक अहमद पुत्र नसीर अहमद सिद्दीकी, आदित्य पुत्र राजेंद्र गोयल निवासी पुरानी शिवपुरी के खिलाफ अवैध कॉलोनाइजर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
G-W2F7VGPV5M