शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के कोर्ट रोड पर स्थित हार्डवेयर की दुकान पर मंगलवार की सुबह ग्राहक बनकर एक चोर घुस आया। जिसने दुकानदार की निगाह हटते ही गल्ले में हाथ मार दिया। लेकिन बदकिस्मती से उसे दुकान संचालक अंकित खंडेलवाल के पिता कृष्णकुमार खंडेलवाल और चाचा विष्णु खंडेलवाल ने देख लिया और उसे पकड़कर पुुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने चोर कमल राठौर के खिलाफ भादवि की धारा 379, 511 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार अंकित खंडेलवाल की हार्डवेयर की दुकान कोर्ट रोड पर स्थित है। कल करीब सुबह 9 बजे दुकान खोलते समय एक युवक कमल राठौर दुकान पर आया और उसने कलर दिखाने की बात कही। जिस पर अंकित ने अपने कर्मचारियों को कलर लेने अंदर पहुंचा दिया और स्वयं दुकान के कामों में लग गए। इसी दौरान मौका पाकर चोर कमल राठौर ने काउंटर में लगे गल्ले को खोल लिया और उसमें रखे रूपए निकालने लगा।
जिस समय चोर गल्ले में हाथ डालकर रूपए निकाल रहा था, उस समय आशीष के पिता कृष्णकुमार और चाचा विष्णु खंडेलवाल वहां आ गए। जिन्होंने चोर को चोरी करते हुए देख लिया और उसे पकड़कर उससे पूछताछ की। बाद में पुलिस को बुलाकर चोर को पुलिस के हवाले कर दिया।
