Shivpuri News- सौंतेली मां की डांट से घर छोडकर भागी लड़की गुना में मिली

Bhopal Samachar
शिवपुरी। बीते रोज घर से भागी 17 साल की किशोरी‎ को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट शिवपुरी‎ ने चाइल्ड लाइन की मदद से घर‎ पहुंचा दिया है। सौतेली मां की डांट‎ फटकार से नाराज होकर 17 साल‎ की किशोरी घर से चली गई थी।‎ जानकारी के मुताबिक‎ आरपीएफ के एसआई जय भारत,‎ प्रधान आरक्षक राकेश तोमर व‎ स्टाफ के तीन कर्मचारियों के साथ‎ गाड़ी संख्या 01126 के अनुरक्षण‎ डयूटी में तैनात थे। ट्रेन के कोच‎ एस-2 के गेट पर एक डरी सहमी‎ लड़की खड़ी मिली।

पूछताछ की‎ तो वह रोने लगी तो उसी कोच में‎ सफर कर रही महिला यात्री सीमा‎ जमरा के सहयोग से उक्त लड़की से पुन: पूछताछ की। किशेारी ने‎ अपना नाम व पता बताया। कहने‎ लगी कि सौतेली मां से झगड़ा हो‎ जाने के कारण वह घर से बिना‎ बताए भागकर ट्रेन में बैठ गई।‎ उसके पिता का मोबाइल नंबर पूछा‎ तो वह नहीं बता पाई। फिर चाइल्ड‎ हेल्प लाइन नंबर की मदद से गुना‎ की टीम तक सूचना भेजी।

गुना में‎ किशोरी को ट्रेन से उतारकर‎ चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया। जहां‎ किशोरी की काउंसिलिंग कर परिजनों से संपर्क कर पिता का‎ नंबर पूछा। पिता के नंबर पर कॉल‎ करके जानकारी दी। पिता व मां व‎ अन्य परिजन आरपीएफ थाना गुना‎ पहुंचे, जहां पहचान की पुष्टि के‎ बाद किशोरी को सुपुर्द कर दिया।‎