स्वास्थ्य विभाग के चार अधिकारी एवं कर्मचारियों को नोटिस - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शासकीय कार्य में रूचि न लेने, पदीय दायित्वों का निर्वहन न करने एवं गत दिवस आयोजित विभाग से संबंधित बैठक में अनुपस्थित रहने पर चार स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किए गए है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि शासकीय कार्य में रूचि न लेने एवं पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने तथा गतदिवस आयोजित बैठक में अनुपस्थित पाए जाने पर जिला चिकित्सालय के उपप्रबंधक डॉ.साकेत सक्सेना, जिला स्वास्थ्य अधिकारी-3 डॉ.रोहित भदकारिया, जिला मलेरिया सलाहकार राजेश वर्मा एवं विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक करैरा पिंकी मिश्रा को कारण बताओ नोटिस जारी करने की कार्यवाही की गई है। सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी अपना लिखित स्पष्टीकरण तीन दिवस में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति में अनुशासनात्मक की जाएगी।