पिछोर। बस स्टैंड पिछोर स्थित बीच सड़क पर दो महिलाएं आपस में हाथापई करने लगी। दोनो को लड़ता देख भीड़ जमा हो गई। बाद में कारण पूछा तो पता चला कि दोनो आपस में सगी बहनें हैं और पति के लिए झगड़ा कर रही हैं। सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनो का झगडा सुलझाकर भेज दिया।
पूछताछ में महिला अनीता कोरकू निवासी लक्ष्मी कॉलोनी डबरा ने बताया कि पति लाला कोरकू दो महीने से लापता हैं। ढूढते हुए शुक्रवार को पिछोर आई तो बस स्टैंड पर बड़ी बहन सुमंता के संग मिल गया। बड़ी बहन मेरे पति पर अपना अधिकार जता रही थी। इसी बात को लेकर अनीता का अपनी बड़ी बहन सुमंत्रा से हाथापाई हो गई।
वही दोनो को लड़ता देख लाला कोरकू मौके से भाग निकला। अनीता ने पिछोर थाने जाकर शिकायत भी दर्ज कराई हैं। एक पति के लिए दो बहनो को सरेआम झगड़ते देख लोगो ने वीड़ियो बना लिए जो काफी वायरल हो रहे हैं।