बेकाबू ट्रेक्टर ने बाइक का उड़ाया, घटना स्थल पर एक की मौत, दो घायल - Pichhore News

Bhopal Samachar
पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले भौंती थाना क्षेत्र से आ रही हैं कि थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले महोबा रोड कंचनपुर के कच्चे रास्ते पर एक ट्रेक्टर-ट्रॉली चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलते हुए बाइक सवार तीन लोगो को उड़ा दिया। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार ग्राम छिरवाया निवासी देवी उम्र 45 साल पुत्र प्रर्वतन सिंह यादव 2 लोगो के साथ बाइक पर सवार होकर गुरूवार की सुबह कंचनपुर के रास्ते से गुजर रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रेक्टर-ट्रॉली चालक के बाइक सवारो में टक्कर मार दी।

घटना में देवी सिंह की मौक पर मौत हो गई। जबकि साथ में बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की सूचना पर से मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पीएम कराकर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।