शिवपुरी। खबर सिटी कोतवाली से आ रही है कि कृष्णपुरम कॉलोनी में रहने वाले पूर्व कांग्रेस नेता गिर्राज शर्मा ऐचवाड़ा पर एडीपीओ ने बलात्कार का मामला दर्ज कराया हैं। महिला एडीपीओ का कहना है कि गिर्राज शर्मा ने उससे शादी का वादा कर उसके साथ बलात्कार किया और अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर उससे लाखो रूपए ऐठ लिए। महिला एडीपीओ शिवपुरी की रहने वाली है और अभी दूसरे जिले में पदस्थ है। पुलिस ने गिर्राज शर्मा पर बलात्कार की धाराओं मामला दर्ज कर लिया है।
बताया जाता है कि कुछ साल पहले गिर्राज शर्मा छतरपुर में खदान का काम करने गया था। वहां पैसों के लेनदेन में फर्जीवाड़ा करने के चलते गिर्राज पर केस दर्ज किया गया था। मामले की सुनवाई के दौरान ही शर्मा की महिला एडीपीओ से बातचीत शुरू हुई। शर्मा ने बातों में उसे फंसा लिया। फिर प्यार का झांसा देने लगा। शादीशुदा होने के बावजूद उसने शादी का नाटक किया। इसके बाद महिला से लगातार संबंध बनता रहा।
यही नहीं, बाद में आरोपी ने महिला को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। ऐसा कर उसने लाखों रुपए ऐंठ लिए। परेशान होकर पीड़िता ने थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप सहित अवैध वसूली व अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
चाय में नशे की दवा देकर किया बलात्कार
पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी ने पहली बार पीड़िता की चाय में नशे की दवा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद वह ब्लैकमेल कर शोषण करता रहा। पुलिस ने देर रात आरोपी गिर्राज शर्मा के घर पर दबिश दी, लेकिन उसे इसकी भनक लग गई। वह घर से भाग निकला।
