जबरिया शादी: बलात्कार कर अश्लील वीडियो बना लिया था, इसी प्रेशर में घर से भागी थी - Badarwas News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। अपनी प्रेमिका के साथ भागकर शादी करने के मामले में युवक अपनी पत्नि को वापस दिलवाने के लिए एसपी आफिस में आवेदन दे चुका हैं अब इस मामले में एक नई कहानी सामने आई थी। लडकी ने आरोप लगया है कि उसके प्रेमी ने उसके साथ जबरिया शादी की थी। प्रेमी ने अश्लील वीडियो बनाई और ब्लैकमेल कर रहा था और उसके कहने पर ही एक लाख रूपए ओर जेवर लेकर भागी थी।

जानकारी के अनुसार कृपाल सिंह परिहार निवासी ग्राम अमरौद जिला अशोकनगर, बदरवास की रहने वाली लड़की के संग भाग गया था और अक्टूबर 2021 में गाजियाबाद में शादी कर ली। कुछ दिनों गाजियाबाद में दोनो पति पत्नि के रूप मे रह रहे थे।

परिजन पुलिस के मदद से लड़की को संग ले आए और पुलिस ने लड़के को पकड़ लिया। बाद में लड़की को दिलाने की मांग करने लगा। इसी बीच शुक्रवार को लड़की को वीडियो भी सामने आ गया है। लड़की का कहना है कि आठ साल से कृपाल परिहार को जानती हूं। एक दिन बहला फुसलाकर बुआ के कमरे पर ले गया और गलत काम किया।

वीड़ियो बना ली और अश्लील फोटो खीच लिए। मुझे ब्लैकमेल कर मुझसे पैसे भी लिए। फिर उसी के कहने पर घ्ज्ञर से एक लाख व सोने के रकम लेकर गई और वह मुझे गाजियाबाद ले गया। जहां जबरिया शादी कर ली। वीडियो बनवाकर यू ट्यूब पर अपलोड कर दिया। डेढ़ माह जबरन गलत काम किया और फिर अचानक भाई गाजियाबाद आया और संग चली आई।