शिवपुरी। अमृतपुर-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन से सफर कर रहा युवक गुना से पहले ही शिवपुरी के पास ट्रैक पर जख्मी हालत में पड़ा मिला है। मेरठ से गुना जाने के लिए ट्रेन में बैठा देवेंद्रकुशवाह संभवत: स्टेशन छूटने के डर से चलती ट्रेन से कूद गया। दिवाली की रात लोग त्यंहार मनाने में लगे थे, उधर देवेंद्र कुशवाह जख्मी हालत में रात भर रेलवे ट्रैक पर पड़ारहा। सूचना पर आरपीएफ ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के मुताबिक देवेंद्र (32) पुत्र ऊधम सिंह कुशवाह निवासी ग्राम पहाड़ा जिला अशोकनगर शुक्रवार की सुबह 10:30 बजे आरपीएफ शिवपुरी को कोलारस व खोंकर के बीच रेलवे ट्रैक पर जख्मी हालत में पड़ा मिला। देवेंद्र को पहले कोलारस अस्पताल में भर्ती कराया है।
हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल शिवपुरी रैफर कर दिया। आरपीएफ के अनुसार सुबह 10 बजे सूचना मिली थी कि अज्ञात युवक ट्रैक पर पड़ा है। आरपीएफ ने छानबीन की तो पता चला कि देवेंद्र कुशवाह अमृतसर-इंदौर ट्रेन से सफर कर रहा था। गुना स्टेशन उतरना था, उससे पहले ही शिवपुरी जिले की सीमा में ट्रेन से गिर गया। देवेंद्र रात भर ट्रैक पर जख्मी हालत में मदद की आस में पड़ा रहा। जिला अस्पताल शिवपुरी में इलाज चल रहा है।
