नरवर। खबर जिले के नरवर अनुविभाग के मगरौनी चौकी से आ रही है जहां दो शातिर बदमाशों ने छात्र के साथ मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाश छात्र से उसकी बाइक,आइफोन मोबाइल सहित 3 हजार रूपये नगदी लूटकर फरार हो गए। घटना उस वक्त हुई जब छात्र बैंक मे पैसे जमा करने के लिए जा रहा था। पीडित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मगरौनी चौकी क्षेत्र अंतर्गत रहने वाला छात्र रविन्द्र जादौन पुत्र वीरेन्द्र जादौन किराए के मकान मे रहकर पढाई करता था। शनिवार की दोपहर रविन्द्र अपने भाई के खाते में पैसे जमा करने बैंक जा रहा था। इसी दौरान मगरौनी क्षेत्र मे निवास करने वाले दो शातिर बदमाश रामलाल गुर्जर व रामू मिश्रा आ गए और रविन्द्र की बाइक को रोक लिया और उसके साथ मारपीट शुरू करते हुए 3 हजार रुपए नकद, एक आइफान मोबाइल व बाइक को लूटकर ले गए।
घटना के बाद पीड़ित युवक मगरौनी चौकी पहुंचा और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने रविन्द्र की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
