बहन के यहां से टीका कराकर लौट कर युवक के साथ मारपीट कर किया हवाई फायर - kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस। जिले के कोलारस अनुविभाग के तेंदुआ थाना अंतर्गत ग्राम सिरनोदा में माता वरी के रपटे के पास बीते रोज 4 लोगो ने मिलकर 5 लोगो की जमकर मारपीट कर दी और कट्टे से हवाई फायर किया। पुलिस ने आरोपियो पर केस दर्ज कर लिया हैं।

जानकारी के अनुसार गिन्नीरी सिंह धाकड निवासी लाडकरण व 4 अन्य लोगो भाई दौंज पर टीका कराकर अपनी बहन के घर से वापस जा रहे थे। इसी दौरान मातावरी का रपटे ग्राम सिरनोदा में फूल सिंह यादव,द्धारका यादव,मोहन सिंह व द्धारका ने मिलकर इन लोगो को घेर लिया और लाठियों से जमकर मारपीट करी और कट्टे से फायर किया। घटना के पीछे पुरानी रंजिश का होना बताया जा रहा हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।