भितरवार का युवक शिवपुरी में LOVE MARRIAGE कर रह रहा था, रात को सोया सुबह लाश मिली - Pohri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले ठकुरपुरा की है। जहां रात में अपने घर में सो रहा युवक सोकर उठ नहीं सका। इस मामले की सूचना पत्नि ने अपने परिजनों को दी। और युवक को जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने युवक की हालात को देखकर उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार बल्लू शर्मा पुत्र रामस्वरूप शर्मा उम्र 46 साल निवासी बेलगढा भितरवार ने शिवपुरी निवासी संदुर आदिवासी से लव मैरिज कर शिवपुरी के ठकुरपुरा में रह रहा था। मृतक शराब पीने का आदि था। मृतक की पत्नि ने बताया है कि रात्रि में वह शराब के नशे में धुत्त होकर आया और अपने कमरे में सो गया । सुबह सोकर नहीं उठा।

बताया गया है कि मृतक के शरीर पर न तो चोट के निशान है और न हीं गले में कोई निशान है। साथ ही शरीर से जहर की बदबू भी नहीं आ रही है। जिसके चलते अनुमान जगाया जा रहा है कि अधिक शराब पीने के चलते युवक का ब्लड प्रेशर बढ गया है। इसी के चलते युवक को हार्ड अटैक आया है और उसकी मौत हो गई। इस मामले की सूचना पर कोतवाली सहित फिजीकल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।