कोलारस क्षेत्र में खुलेआम बिक रहा रही है मिलावटी पेट्रोल, बोतलों में बिक रही पेट्रोल - kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस। जिले के कोलारस क्षेत्र में मिलावटी पेट्रोल की बिक्री का धंधा बेखौफ किया जा रहा है। इस धंधे को करने वाले नगर के मुख्य मार्गों जगतपुर, एबी रोड, जेल कॉलोनी, राईं रोड, भडोता- रन्नोद मार्ग सहित नगर के अन्य स्थानों पर अपनी दुकानों के सामने सड़क किनारे टेबल पर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए पारदर्शी बोतलों में भरकर इस पेट्रोल को रख लेते हैं।

जिससे ग्राहक दूर से देख कर पेट्रोल लेने पहुंच जाता है। खास बात यह है कि ऐसी स्थिति ग्रामीण क्षेत्र में तो परचून की दुकानों पर तो होती ही है मुख्य मार्गों पर जहां से पुलिस व विभागीय अधिकारी गुजरते हैं बावजूद इसके बिना रोक-टोक धड़ल्ले से प्रतिबंधित पेट्रोल बेचे जाने में पुलिस की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है मिलावटी पेट्रोल को बेचने वाले बिना भय के खुलेआम बेच रहे है।

इन दुकानों पर पेट्रोल 120 से 140 रुपए लीटर में बेचा जाता है क्षेत्र में पेट्रोल पंप लगभग सभी मार्गों पर हैं। लेकिन मिलावटी पेट्रोल भी कम नहीं बिक रहा है दुकानदार अपनी जरूरत के अनुसार पेट्रोल पंप से अपनी बाइक पर कट्टी रख कर बेखौफ होकर बिना रोक टोक के लाता है ऐसी स्थिति में यह गाड़ी कभी भी जरा सी लापरवाही होने पर अपने आप में एक आग का गोला बन सकती है।

परिणाम स्वरूप पूर्व में भी कई घटनाएं देखने को मिली है इसके बावजूद इस धंधे पर अंकुश अभी तक नहीं लगा है। इसका उदाहरण ग्रामीण क्षेत्रों के मुख्य मार्गों के बीच में पड़ने वाले कस्बे व देहात के बाजार ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र में परचून की दुकानों तक भी नकली पेट्रोल की बिक्री आसानी से देखी जा सकती है।

पुलिस का मौन रहना संदेहास्पद

सडक़ों पर पुलिस कई बार गुजरती है, लेकिन पेट्रोल से भरे पीपे-कैन उसे नजर नहीं आते। नगर में पंप के अलावा पेट्रोल बेचने वाली दुकानों की जानकारी आम लोगों को तो है, लेकिन पुलिस और प्रशासन को इसकी जानकारी न होना संदेहास्पद है। पेट्रोल बेचने वाले खुद कार्रवाई नहीं होने के पीछे मिलीभगत की ओर इशारा कर रहे हैं। दुकानदार कहते हैं कि हर काम सेटिंग से होता है।

आगजनी की घटना को खुलेआम दे रहे न्योता

दुकानों के बाहर पेट्रोल के सेंपल प्लास्टिक की कट्टी में टंगे रहते हैं, जिससे कभी भी आगजनी जैसी घटना होने की संभावना रहती है। अधिकृत पेट्रोल पंपों के अलावा कहीं भी पेट्रोल नहीं बिक सकता। पंप के अलावा पेट्रोल की बिक्री पेट्रोलियम एक्ट के तहत अपराध है। इसी नियम का हवाला देकर पेट्रोल पंपों से आम वाहन चालकों को कैन या प्लास्टिक बोतलों में पेट्रोल नहीं दिया जाता।

कहाँ से आ रहा मिलावटी पेट्रोल

आम वाहन चालकों से पंप संचालको द्वारा सख्ती बरती जा रही है लेकिन काला बाजारी के लिए नियमों को ताक पर रख दिया गया है। सवाल यह है कि पेट्रोल इन दुकानों तक पहुंच कैसे रहा है। जाहिर है चोरी छिपे बड़ी कैनों में भरकर अवैध तरीके से काला बाजारी करने वालों को पेट्रोल दिया जा रहा है।