बाढ के बाद रोड पर बने गड्डे नहीं भरे, बाइक गिरने से दो युवक घायल - kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस। जिले के कोलारस के पचावली से हरिपुर-देहरदा मार्ग पर हुए गड्डें में गिरकर तीन बाइक सवार घायल हो गए। जिनमें एक युवक का हाथ फ्रेक्चर हो गया। जबकि उसके दो साथी चोटिल हो गए। उक्त तीनों युवकों को ग्रामीणों ने गड्डे से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

जानकारी के अनुसार रात के समय शिवपुरी निवासी अरविंद लोधी, विजयपुरा निवासी बलवीर जाटव व लालाराम जाटव बाइक पर सवार होकर लालपुर से शिवपुरी जा रहे थे। रास्ते में टपरियन-लालपुर के बीच तीन महीने पहले आई बाढ़ में सड़क बह जाने के कारण हुआ गड्ढा राहगीरों को नजर नहीं आया और उनकी बाइक इस गहरे गड्ढे में गिर गई।

घायल युवकों को कुछ राहगीरों के गुजरने की आवाज सुनाई दी तो उन्होंने मदद की गुहार लगाई। जिनकी आवाज सुनकर राहगीर रूके। जिनमें दो युवक शैलेंद्र जाटव और हल्के ने उन्हें देखा तो उन्होंने अन्य ग्रामीणों को बुला लिया। जिन्होंने रेस्क्यू कर तीनों घायल युवकों को बाइक सहित बाहर निकाला।

जिस समय युवक गड्डें में गिरे थे, उस समय गड्डे में तीन फिट पानी भरा हुआ था। जिस कारण उन्हें ज्यादा चोटें नहीं आई। अगर गड्डे में पानी नहीं होता तो यह हादसा बड़ा हो सकता था। ग्रामीणों का कहना है कि गड्डे को भरवाने के लिए वह कई बार जिम्मेदारों से गुहार लगा चुके है। लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। इस कारण इस तरह के हादसे बढ़ते जा रहे हैं।