न्यू ब्लॉक में कृष्णन बुटीक में लगी आग,कर्ज लेकर खोली थी दुकान,20 लाख का माल राख - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के न्यू ब्लॉक क्षेत्र से आ रही है। जहां स्थिति राम उद्योग वालों की मार्केट में संचालित कृष्णन बुटीक शनिवार की देर रात कचड़े के ढेर से भड़की आग की चपेट में आने से जलकर राख हो गई। आग पर फायर बिग्रेड की मदद से करीब एक घंटे के प्रयास के बाद काबू पाया जा सका। दुकान संचालिका भावना शर्मा के अनुसार इस आगजनी में 20 लाख रुपए के गल्र्स वियर जल कर खाक हो गए। कर्ज लेकर खड़ी की बुटीक के जल जाने के बाद भावना ने कहा- इस दुकान के जल जाने के बाद मैं जिंदा हूं, यह बड़ी बात है।

पड़ोसी ने बुझाई थी कचड़े की आग

शिवम शर्मा की माने तो रात में वह छत पर बैठे हुए थे, तभी उन्हें महेश गोयल के प्लाट पर पड़े कचड़े में आग उठती नजर आई। इस आग को बुझाने के लिए उन्होंने अपना बोर चालू करके पानी डाला और आग बुझने पर वह घर के अंदर जाकर सो गए, लेकिन कहीं कोई चिंगारी बची रह गई, जिससे आग दुकान तक पहुंच गई और यह हादसा घटित हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार इस प्लाट पर कचड़ा भी आसपास के दुकानदार ही फेंकते हैं।

दूसरी दुकान खाली थीं, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता 

जिस कृष्णन बुटीक में दुकान की पिछली शटर के रास्ते आग ने प्रवेश किया है, उस दुकान के आसपास और भी कुछ दुकानें हैं, जहां तक आग पहुंची, लेकिन गनीमत यह रही कि वह दुकानें खाली थीं, नहीं तो यह हादसा और भी गंभीर रूप धारण कर सकता था।

सोचा था दीपावली के बाद कर्जा चुकाउंगी लेकिन आगजनी ने ऐसा नहीं होने दिया

इस पूरे मामले पर बात करते हुए दुकान संचालिका भावना शर्मा का कहना है कि उन्होंने 20 सितंबर 2019 को बाजार से कर्ज उठाकर और व्यापारियों से माल उधार लेकर दुकान खोली थी उसने सोचा था कि धीरे-धीरे सब कर्जा चुकता कर दूंगी। लेकिन इसी बीच कोरोना शुरू हो गया और उसकी दुकान लॉकडाउन में बंद हो गई।

उस समय तो उन्होंने व्यापारियों को समझा दिया और जब लॉकडाउन समाप्त हुआ और दुकान धीरे-धीरे चलने लगी। जब तक वह संभल पाती इसी बीच दीपावली आ गई और इस त्यौहार पर उसने सपने सजो लिए कि दीपावली का व्यापार करने के बाद वह अपना सारा कर्जा चूकता कर देगी। लेकिन शनिवार की रात उसकी बदकिस्मती का संदेश लेकर आई और रात में उसकी दुकान में आग लग गई। जिसमें उसके सारे सपने जलकर नष्ट हो गए। अब उस पर बाजार का लाखों रूपए का कर्जा है। इसके बावजूद भी वह आज जिंदा खड़ी है यही एक बड़ी बात है।

हीरो बनकर उभरें समाजसेवी रानू रघुवंशी

आज जो आगजनी की घटना हुई इसी के साथ शहर में इस घटना को लेकर हंगामा मच गया। यहां प्रत्येक व्यक्ति अपने अपने स्तर से इस आगजनी को बुझाने का प्रयास कर रहे थे। परंतु इसी बीच फायर विग्रेड वहां पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया परंतुू आग की लपटे इतनी तेज थी कि फायर विग्रेड के कर्मचारी आग की लपटों के चलते अंदर नहीं जा पा रहे थे। तभी रानू रघुवंशी वहां पहुंचे और अपनी जान की परवाह किए बिना आग के बीच घुसकर लेजम थामी।

रानू रघुवंशी हमेशा की अपनी दरियादिली के लिए सुर्खिया बटौरते है। चाहे बात कोरोना काल की हो या बाढ में ट्रेन में फसे लोगों की। वह हमेशा ही लोगों के बीच मदद के लिए जाने जाते है।