पुरानी रंजिश: साथ में बैठकर शराब पी, सिर में उठाकर खडेरूआ मार दिया, ग्वालियर रैफर - karera News

Bhopal Samachar
करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के मामौनीखुर्द से आ रही है। जहां पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में शराब पार्टी के बाद विबाद हो गया। यह विबाद इतना बढ गया कि आरोपी ने पास में रखा खडेरूआ उठाकर युवक के सिर में मार दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां युवक की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने युवक को ग्वालियर रैफर कर दिया। युवक की हालात गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार अक्षय लाल पाल निवासी मामौनीखुर्द की गांव के दो युवकों से पुरानी रंजिश चल रही थी। इसी बीच आरोपी युवक को अपने साथ लेकर गए और युवक को शराब पिलाई। उसके बाद तीनों में विबाद हो गया। जहां युवक पर दोनों ने हमला बोल दिया और छत पर रखने बाले खडेरूआ से युवक पर हमला बोल दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

परिजन तत्काल युवक को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां युवक की गंभीर हालात को देखते हुए ग्वालियर रैफर कर दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।