किन्नरों के मंदिर से चोरी, दानपेटी से चुराये रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद - Bairad News

Bhopal Samachar
बैराड। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र से आ रही है यहां कल देर रात दो युवकों ने काली माता मंदिर की दान पेटी को तोडकर उसमें से 20 हजार रूपये चुरा लिया। इस मंदिर का निर्माण किन्नर समाज द्धारा कराया गया था और इसकी देखरेख भी किन्नर समाज ही करता है

जानकारी के अनुसार बैराड कस्बे मे किन्नर समाज द्धारा बनाए गए काली माता मंदिर से कल रात 12 बजे दो चोरों ने मंदिर मे लगी दानपेटी को तोडकर उसमें से 20 हजार रूपये चुरा लिये। चोरों ने चोरी से पहले पैसों को रखने के लिए पौलिथिन भी मंदिर से चुराई जिसके बाद चोरी कर फरार हो गये।

पूरी घटना सीसीटीवी मे कैद हो गई है। सुबह घटना की जानकारी मिलने पर मंदिर संस्थापकों ने चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस चोरों की तलाश मे जुट गई है।