भोपाल। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश के शिवपुरी में अनुमति के तहत व कोरोना गाइडलाइन का पालन कर निकाली गयी महाराजा अग्रसेन की रथ यात्रा के आयोजकों पर प्रकरण दर्ज करना बेहद निंदनीय है।एक तरफ़ पूरे प्रदेश में भाजपा के लोग रोज़ अपने कार्यक्रमों में कोरोना गाइडलाइन का मज़ाक़ उड़ाते है और दूसरी तरफ़ सामाजिक- धार्मिक आयोजनों में इस तरह की कार्यवाही आपत्तिजनक है। मै सरकार से माँग करता हूँ कि इस मामले में तत्काल आवश्यक कदम उठाकर न्याय किया जावे।