आपकी 25 लाख की लॉटरी लगी है, टैक्स के पैसे जमा कराओ और युवक से डला लिए सवा लाख अब FIR- karera News

Bhopal Samachar
करैरा। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम खिरिया से आ रही है। जहां एक युवक ने अपने साथ हुई धौखाधडी की शिकायत करैरा थाने में दर्ज कराई है। युवक ने बताया है कि उसने नंबर पर एक युवक ने फोन लगाया और उसे बताया कि उसकी 25 लाख रूपए की लॉटरी निकली है।

जानकारी के अनुसार भागीरथ पुत्र सिरनाम कुशवाह उम्र 24 साल निवासी खिरिया ने शिकायत करते हुए बताया है कि उसके नंबर पर एक फोन आया। जिसमें आरोपी ने बताया कि उसकी 25 लाख की लॉटरी लगी है अब उसके खातें में पैसे आएंगे तो टैैक्स उसे जमा करना पडेगा। तब यह पैसा आपके खाते में आएगा। यह कहकर कॉलर ने युवक से एक के बाद एक सबा लाख रूपए अपने खाते में डला लिए। जब लॉटरी के पैसे की बात कही तो युवक का फोन बंद हो गया। उसके बाद उसका नंबर चालू ही नहीं हुआ। जिसपर से युवक ने पुलिस की शरण ली। जहां पुलिस ने इस मामले में युवक की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।