मैं खाना नही खा सकती मेरा व्रत हैं ओर में मरने वाली हूं,रवीना ने रास्ते में तोड दिया दम: परिजनो ने नही कराया बेटी का पीएम - kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग में आने वाले गांव बेन्हटा गांव मे निवासरस 18 वर्षीय रवीना धाकड ने जहर का सेवन कर लिया। रवीना ने शिवपुरी अस्पताल लाते समय दम तोड़ दिया। परिजनो ने पीएम नही कराने दिया। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर द है।

जानकारी के अनुसार मृतका रवीना (18) के पिता कल्याण के अनुसार वह और उसकी पत्नी के साथ कोलारस आए थे, बेटी घर पर अकेली थी, तभी उसने जहर पी लिया। कल्याण के अनुसार बेटी ने खाना खाने तो कहा तो उसने बेटी को बोला कि तेरा भी व्रत है साथ खाना खाते हैं। इस पर रवीना ने कहा कि मैं नहीं खा रही, मैं तो मरने वाली हूं। बस इतना कहकर वह चुप हो गई। उसने यह तो बताया कि उसने मच्छर मारने वाला कीटनाशक पिया है, लेकिन यह नहीं बताया कि उसने यह कदम क्यों उठाया।

परिजनो ने नही कराया पीएम,
युवती के माता-पिता ने रात को बेटी की लाश को पोस्टमार्टम हाउस में नहीं रखने दिया। सुबह पुलिस ने काफी प्रयास किया, लेकिन उसके माता-पिता किसी भी हालत में पीएम करवाने के लिए तैयार नहीं हुए। अंततः पुलिस ने लाश को बिना पीएम के ही जाने दिया।