शिवपुरी। शहर की विजयपुरम कॉलोनी में रहने वाले सहकारी साख समिति के सहायक प्रबंधक के यहां ईओडब्लू ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। इस छापे में सहायक प्रबंधक के यहां लगभग 20 करोड की काली कमाई की अचल संपत्ति और नगदी और जेवरात मिलने की खबर आ रही हैं। मात्र 12 हजार का वेतन पाने वाले एक कर्मचारी के इस भ्रष्टाचार भरी खबर की जनचर्चा पूरे शहर में हैं।
26 साल पहले नौकरी की पहली वेतन थी 500 रूपए, वर्तमान में 12 हजार 500 रुपए
माधुरी शरण भार्गव ने साल 1995 में 500 रुपए के वेतन पर सहायक सेल्समैन के रूप में नौकरी शुरू की थी। अभी वे सहायक प्रबंधक के पद पर हैं और उन्हें 12 हजार 500 रुपए महीना पगार मिलती है। एक अनुमान के अनुसार 26 साल की नौकरी में उन्हें वेतन के रूप में करीब 30 लाख रुपए मिले हैं। लेकिन जांच में उनकी संपत्ति इससे कई गुना अधिक निकली है। ईओडब्ल्यू ने भार्गव से संपत्ति का हिसाब मांगा है, लेकिन वे मौके पर कुछ बता नहीं पाए।
घुसने नही दिया मकान में,पडौसी की छत से कूंदी ईआडब्लू पुलिस
माधुरी शरण का बेटा प्रॉपर्टी का कारोबार करता है। यह जानकारी टीम को थी, इसलिए ईओडब्ल्यू की टीम उनके घर पहले प्रॉपर्टी खरीदने के बहाने पहुंची, लेकिन माधुरी शरण को कुछ शक हो गया और उन्होंने दरवाजा नहीं खोला।
ईओडब्ल्यू की टीम ने सारे हथकंडे आजमाने सहित सच्चाई बताने, कोर्ट का सर्च वारंट दिखाने के बाद भी माधुरी शरण भार्गव के घर का दरवाजा खुलवाने में सफल नहीं हो पाई। इस पर टीम के कुछ सदस्य माधुरी शरण भार्गव के मकान के सामने लगे एक अशोक के पेड़ के सहारे पड़ोसी की छत पर चड़े। इसके बाद भार्गव के मकान में रेड डाली।
यह मिली हैं संमत्ति,इन कॉलोनियो में हैं मकान, दुकान
भार्गव विजय पुरम कॉलोनी में रहते हैं, वहां उनके दो मकान तो आमने-सामने ही हैं। इसके अलावा भी दो तीन अन्य मकान बताए जा रहे हैं। ग्वालियर बायपास पर करीब एक करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की टाइल्स की दुकान है। फतेहपुर रोड पर भी बेशकीमती प्लाट पर दुकान और मकान निर्माणाधीन है।
यह डाटा हैं काली कमाई का
1- इंद्र पुरम में दो मंज़िला मकान पत्नी रजनी के नाम
2- इसी मकान के सामने एक दो मंज़िला मकान पुत्र गिर्राज के नाम
3- दो मंज़िला मकान पचावली में जिसमें स्वीट शॉप भी है
4-शिवपुरी में ही 2 मंज़िल मकान
5-पत्नी रजनी के नाम 1525 वर्ग फूट का प्लॉट मनियर शिवपुरी
6-पत्नी रजनी के नाम प्लॉट 3000 वर्ग फूट जगनपुरा शिवपुरी
7-पत्नी रजनी के नाम क्रषि भूमि ०.३७ हैक्टयर पचावली शिवपुरी
8-बेटा गिर्राज के नाम कृषि भूमि पचावली 0.2 हैक्टयर
9-गिर्राज के नाम क़्रषि भूमि 2.86 हैक्टयर
10-आरोपी के नाम कृषि भूमि पचावली 1.09 हैक्टरयर
11-आर्टिका कार,बुलैट और स्पैलंडर ओर एक्टिवा
12- लगभग 50,000 कैश
13— सोने चांदी के आभूषण
14- 3 बैंक अकाउंट
इस प्रकार कुल 4 मकान , 2 दुकान , 2 प्लॉट , 24 बीघा कृषि भूमि आदि मिले हैं. इसके अलावा मेन रोड शिवपुरी में एक भव्य मकान बन रहा है मुख्य कॉलोनी गणेश कॉलोनी में भी 2 प्लॉट की सूचना मिली है।
वही बताया जा रहा है कि इन संमत्ति के कागजाज ईओडब्लू टीम को मिल चुके हैं,वही घर की तालशी लेने पर ऐसे कुछ कागजात भी मिले हैं जिससे ज्ञात होता है कि शहर में और बेनामी संमत्ति हो सकती है,फिलहाल जांच जारी है।
मठाधाीश से जुडे हैं तार,इस कारण छापामार कार्रवाई
एमएस भार्गव के तार सहकारी बैंक कोलारस में हुए 80 करोड के महाघोटाले के तार एमएस भार्गव से जुडे हैं इस महाघोटाले की जांच में बैंक केशियर राकेश भार्गव ने एमएस भार्गव के बडे भाई कृपाशरण शर्मा के खाते में करोडो रूपए का लेन देन जांच समिति ने पकडा हैं। इस कारण यह छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। खबर लिखे जाने तक ईओडब्लू की कार्रवाई जारी हैं
यह है छापामार कार्रवाही करने वाली टीम
सतीश चतुवेर्दी डीएसपी,शैलेन्द्र सिंह,यंशवत गोयल,योगेंद्र दुबे एसआई,एकता दीक्षित एसआई,सहित स्थानीय पुलिस के साथ छापमाार कार्रवाई को अंजाम दिया है।
