36 घंटे बाद भी नहीं हो सकी महिला और पुरुष की शिनाख्त, हत्या कर लाश फेंकी गई है, पुलिस अब लाशों को दफना रही है- Shivpuri News

Bhopal Samachar
कोलारस। जिले के कोलारस अनुविभाग के इंदार थाना क्षेत्र में खतौरा विजरौनी रोड़ पर एक युवक और युवती की लाश मिली थी। इस मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज दोनों की शिनाक्त के प्रयास में जुट गई। परंतु अब इस घटना को 36 घंटे बीत जाने के बाद भी इन दोनों की शिनाक्त नहीं हो सकी है। जिसके चलते इन लाशों से अब बदबू भी आने लगी है। जिसके चलते अब पुलिस इनके फोटो लेकर इन्हे दफना रही है। थाना प्रभारी केएन शर्मा ने बताया है कि अब फोटों के जरिए इनकी शिनाक्त कराएंगे। लाश से बदबू आने लगी है तो इन्हे ज्यादा देर रख नही सकते।

क्या था मामला
बीते रोज इंदार थाना क्षेत्र के ग्राम खतौरा बिजरौनी रोड पर एक महिला और पुलिस की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। बताया गया है कि युवक के सिर में चोट है और युवती के गले में साड़ी का फंदा पड़ा हुआ है। मृतकों की पहचान नहीं हुई है तथा शवों की तलाशी लेने पर पुलिस को कोई ऐसी चीज नहीं मिली जिससे उनकी पहचान हो सके। युवक-युवती की हत्या हुई है या उन्होंने आत्महत्या की है यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

लेकिन इंदार थाना प्रभारी केएन शर्मा का अनुमान है कि युवक युवती ने आत्महत्या की है। लेकिन किसी ने दोनों के मरने के बाद शव यहां लाकर फेंक दिए हैं। उनके अनुसार हो सकता है युवक युवती किसी फार्म हाऊस पर काम करते हों और आत्महत्या के बाद फार्म हाऊस मालिक ने उनके शव वहां से उठाकर सड़क पर फेंक दिए हों। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

बताया गया है कि युवक की उम्र 20 साल के आसपास हैं। वही युवती के गले में भी फंदे के निशान हैं,युवती के गले में साडी लिपटी हुई थी। घटना स्थल पर पडे युवक के सिर से खून बह रहा था। लाश मिलने की सूचना पुलिस को सुबह 7 बजे मिली थी।

घटना के मूल में प्रेम प्रसंग की आशंका

पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। इस मामले में ऑनर किलिंग की भी आशंका है। हालांकि मृतकों की पहचान और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

संभव है हत्या कर शव सड़क पर फेंके हों

इस मामले में एक थ्यौरी यह भी है कि युवक युवती की हत्या कहीं ओर की गई हो और हत्या करने के बाद शव सड़क पर फेंक दिए हों। यह तो स्पष्ट है कि जिस स्थान पर युवक युवती के शव मिले हैं, वहां उनकी मृत्यु नहीं हुई। किसी अन्य ने मरने के बाद दोनों युवक-युवती को वाहन से लाकर सड़क पर इस स्थिति में फेंका है ताकि किसी वाहन की चपेट में दोनों आ जाएं और मामले को दुर्घटना का रूप दिया जा सके।