शिवपुरी। जिले में लगातार आनलाईन ठगी की बारदातें थमने का नाम हीं नहीं ले रही है। पुलिस सहित समाजसेवी संस्थाए लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है परंतु लोग फिर भी ठगी का शिकार हो रहे है। ऐसा ही मामला आज सिरसौद थाना क्षेत्र के भावखेडी गांव से आ रहा है। जहां एक युवक को लकी ड्रा के जरिए बाईक देने के नाम पर ठगी की बारदात को अंजाम दिया है। इस मामले की शिकायत पीडित ने सिरसौद थाने में की। जहां पुलिस ने अब उक्त युवक को साईवर टीम के पास भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार सिरसौद थाना क्षेत्र के भावखेड़ी में रहने वाले युवक संतोष पुत्र जगदीश जाटव ने बताया है कि 5 अक्टूबर को उसके मोबाईल पर फोन आया जिसपर कॉलर ने बताया कि लकी ड्रा में उसका नाम निकला है ।जिसे लकी ड्रा के जरिए बाईक दी जाएगी। ठग ने बताया है कि बाईक तो उसे फ्री मिल रही है। परंतु जो चार्ज आरटीओ के जरिए शासन को जाएगा वह उसे नगद देना पडेगा। जिसपर कॉलर ने युवक से 15 हजार रूपए फोन पे के माध्यम से जमा करा लिए। इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस थाना सिरसौद में की। जहां पुलिस अज्ञात कॉलर की जांच में जुट गई है।
