शिवपुरी। खबर जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र के सुरवाया बस स्टेण्ड से आ रही है। जहां आज करैरा से आ रही एक यात्री बस में कंटेनर पीछे से जा घुसा। जिससे बस का पिछला हिस्सा छतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में 6 लोगों को चोटें आई है। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार गगन ट्रेवल्स की बस करैरा से शिवपुरी की ओर आ रही थी। तभी सुरवाया पर यात्रीयों को उतारने बस रूकी हुई थी। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर खडी बस में पीछे से जा घुसा। जिससे बस में सवार लगभग आधा दर्जन सबारियों को चोटें आई है। इस मामले में पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
