जिला बदर आरोपी गांव में पहुंचकर मचा रहा था उत्पाद,रंगदारी का मामला दर्ज कर किया NSA- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर जिले के सतनवाडा थाना क्षेत्र के क्राम कांकर से आ रही है। जहां बीते लंबे समय से जिला बदर चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने गांव में रंगदारी दिखाते हुए गिरफ्तार किया है। उक्त बदमाश गांव के ही लोगों को रंगदारी दिखाते हुए शराब के लिए पैसे मांगते हुए गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ 14 राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार विक्रम परिहार निवासी कांकर ने पुलिस को बताया कि उनके गांव से जिला बदर चल रहा आरोपी दीवान परिहार पुत्र रामदयाल परिहार आया है और वह गांव में रंगदारी दिखाते हुए बसूली कर रहा है। आरोपी ने विक्रम से भी शराब के लिए पैसे मांगे थे। जिसपर पुलिस ने इस इस आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ 327 सहित 14 राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।