शिवपुरी। मप्र के झाबुआ में आयोजित एमेच्योर कराते एसोसिएशन मध्यप्रदेश के सेमीनार में शिवपुरी के चार कराते खिलाडिय़ों ने भाग लिया और एसोसिएशन द्वारा आयोजित रैफरी की परीक्षा पास की। साथ ही उन्हें नई-नई टैक्निक सीखने को मिली। शिवपुरी के जिन चार खिलाडिय़ों ने सेमीनार में भाग लिया, उनमें कुलदीप शाक्य, चंद्रदीप सिंह डांडे, लक्ष्य दुबे, अंकित मुडैया शामिल थे।
उक्त जानकारी जिला युवा कराते संघ एवं डांडे मार्शलआर्ट अकेडमी के महासचिव सेंसई हितेंद्र सिंह डांडे द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि 2 और 3 अक्टूबर को यह परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें टैक्निकल काता, कुमीते जज/रैफरी सेमीनार आयोजित किया गया। यह परीक्षा सिहान परमजीत सिंह चेयरमैन रैफरी कमीशन और डब्ल्यू के एफ कुमीते रैफरी द्वारा ली गई।
जिसमें प्रदेशभर के खिलाडिय़ों ने भाग लिया और इन खिलाडिय़ों के बीच शिवपुरी के चार खिलाडिय़ों ने वह परीक्षा पास कर शहर का नाम रोशन किया। जिन खिलाडिय़ों ने परीक्षा पास की उन खिलाडिय़ों को शहरवासियों सहित उनके परिवारजनों और ईष्टमित्रों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।