खेल और पढ़ाई में सफलता की कुंजी है अनुशासन: शिवांगी अग्रवाल, चैंप्स अकेडमी का टी-शर्ट प्रमोशन कार्यक्रम सम्पन्न- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। अनुशासन वह मूलमंत्र है जिसके द्वारा खेल हो या पढ़ाई दोनों में सफलता हांसिल की जा सकती है। खेल में लक्ष्य हांसिल करने का ध्येय होता है और पढ़ाई में भी यही स्थिति निर्मित होती है और लक्ष्य प्राप्ति बिना अनुशासन के संभव नहीं है। उक्त वक्तव्य चैंप्स अकेडमी के टी-शर्ट प्रमोशन कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल ने दिए।

इस दौरान अकेडमी की निभी गर्ग, एकता रघुवंशी, जया गुप्ता, ऋषिका शिवहरे ने मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। वहीं अकेडमी के कोच निखिल चौकसे ने भी डिप्टी कलेक्टर का स्वागत किया।

डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल ने अकेडमी के खिलाडिय़ों का उत्साह एवं अनुशासन देखकर उनकी तारीफ की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि आप सभी खिलाड़ी एक दिन इस देश का नाम रोशन करेंगे। उनके कोच निखिल चौकसे ने उन्हें जो ट्रेनिंग दी है, वह खिलाडिय़ों के अनुशासन से स्पष्ट होती है।

कार्यक्रम में अकादमी के सिया मित्तल, जसना मित्तल, पूर्वी गुप्ता, अर्णव शर्मा, अर्णव जैन, हर्षित, सुमेर, दिव्यांश, कार्तिक, हरसिल, ओजस, पार्थ, अर्णव आर्य, एकलव्य, आरुषि, वेदांत, वंश, दिव्य और एकेडमी के कोच निखिल चौकसे ने धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।