10 वर्षीय मासूम कुएं में गिरा,खेलते खेलते कुएं से पानी खींचना सीख रहा था- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के गुरुकुदवाया गांव में शाम करीब 4 बजे एक बच्चा कुएं से पानी निकालते समय उसमें गिर गया। बच्चे को कुएं से निकलने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन उसे नहीं निकाला जा सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

जानकारी के अनुसार गुरूकुदवाया निवासी राजवीर धाकड़ का परिवार अपने खेत पर सोयाबीन की कटाई कर रहा था, तभी शाम को उनका बेटा कार्तिक उम्र 10 साल खेत में बने कुएं पर चला गया। कुएं में बाल्टी डालकर पानी खींचने लगा। इसमें कार्तिक अचानक कुएं में जा गिर गया। बताया गया है कि उक्त मासूम खेलते खेलते कुएं के पास पहुंचा गया और खेलते में ही कुएं से पानी खींचने का प्रयास कर रहा था।

बच्चे के कुएं में गिरने की आवाज सुनकर उसके परिजन वहां आए और उसे निकालने का प्रयास किया, लेकिन कुआं में पानी ज्यादा होने के कारण वह बच्चे को निकाल नहीं सके। अंततः मोटर से कुएं का पानी निकालकर बच्चे के शव को बाहर निकाला गया।