बहन और उनके आशिको की कुटाई करने वाले भाईयो पर मामला दर्ज, रूकी शादी- Shivpuri news

Bhopal Samachar

शिवपुरी। डबरा से अपने आशिको के साथ लवमैरिज करने आई युवतियो की शादी में जब खलल उत्पन्न हो गया,जब युवतियो के भाईयो ने अपनी बहन सहित उनके आशिको की मारपीट कर दी। झगडे की सूचना कोतवाली पुलिस न्यायालय परिसर पहुंची ओर युवतियो को अपने साथ ले आई।  शिवपुरी पुलिस ने बहनों की मारपीट करने वाले तीन भाइयों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है।

डबरा से अपने आशिको के साथ शिवपुरी आई थी युवतिया
उल्लेखनीय है कि शनिवार को डबरा निवासी से दो सगी बहनें दो युवकों से प्रेम विवाह करने घर से भागकर शिवपुरी कोर्ट पहुंची थीं। पीछे से उनके भाई भी आ गए और लड़कियों सहित उनके प्रेमियों की मारपीट कर दी। मामला कोतवाली पहुंचा जहां घायल लड़कियों की शिकायत के आधार पर आरोपी सगे भाइयों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। वहीं दूसरी ओर डबरा थाने में दर्ज गुमशुदगी के आधार पर डबरा पुलिस लड़कियों को अपने साथ ले गई।