कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के मोहराई गांव से आ रही है। जहां बीते रोज एक मकान के भरभराकर गिर जाने से दो लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए कोलारस अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार मोहराई गांव निवासी हरज्ञान प्रजापति के परिजन रविवार की रात करीब 10 बजे अपने घर में बैठे हुए थे, तभी अचानक मकान भरभरा कर ढह गया। हादसे में दो कमरों की टीनशेड व दीवार गिर गई। हरज्ञान के अनुसार उनके खेत में इन दिनों सोयाबीन की फसल कट रही है। इसलिए मोहरा गांव से उसके मामा का बेटा व बदरवास से उसकी मौसी आई हुई है, दोनों को हादसे में मामूली चोट आई है।
गंभीर हो सकता था हादसा
जो मकान ढहा है, उसकी छत पर पत्थरों की जगह टीनशेड लगी हुई थी। हादसे में टीनशेड सभी परिजनों के सिर पर आकर गिरी। अगर यह टीनशेड की जगह पत्थर होते तो यह हादसा और गंभीर हो सकता था।