युवक की अर्धनग्न लाश मिली, हत्या की आशंका- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र के फोरलाईन स्थिति सरपंच ढाबा के पास से आ रही है। जहां एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गईं युवक के शरीर पर चौट के निशान है। जिसके चलते माना जा रहा है कि युवक की कही और हत्या कर इस लाश को ककरवाया के पास पुल के नीचे फैंका गया है। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। खबर लिखे जाने तक लाश की शिनाक्त नहीं हो सकी है।

जानकारी के अनुसार चौकीदार रामहेत पुत्र लालाराम परिहार निवासी ककरवाया ने पुलिस को सूचना दी कि सरपंच ढाबा के पास फोरलाइन के किनारे पुल के नीचे एक लाश पडी हुई है। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पीएम के लिए भिजवाया।

बताया जा रहा है कि युवक की उम्र 25 से 30 साल के बीच है। जिसके शरीर पर एक चड्डा पहना हुआ है। अर्धनग्न लाश मिलने से पुलिस युवक की शिनाक्त के प्रयास में जुट गई है। माना जा रहा है कि उक्त युवक की कही बाहर हत्या करने के बाद आरोपीयों ने लाश को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से यहां फैंक गए है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।