कोलारस में कृषि कानून के विरोध में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस। जिले के कोलारस में किसान संगठन द्वारा कृषि विरोधी कानूनों के विरोध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। आज किसान संगठनों द्वारा तीन काले कानूनों के विरोध मे किए गए भारत बंद के आव्हान को लेकर कोलारस में विभिन्न किसान संगठनों द्वारा कृषि उपज मंडी के प्रांगण से एक विशाल रैली निकाली गई। इस दौरान जो प्रतिष्ठान खुले मिले उन्हें बंद किए जाने की अपीलें की गई, रैली के समय बडी संख्या में पुलिस अमला तैनात होकर कानून व्यवस्था बनाते हुए देखा गया।

किसानों द्वारा निकाली गई रैली एबी रोड मानीपुरा से सदर बाजार, एप्रोच रोड, एबी रोड बस स्टैंड, कोर्ट रोड जगतपुर होते हुए राजस्व प्रांगण पहुंची। इस दौरान एडव्होकेट घनश्याम पाठक, अनिल जादौन, किसान कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष हार्दिक गुप्ता, विटटू सरदार, हरदेव सरदार, गुरमेल सरदार, हरजिंदर सरदार, अंग्रेज सिंह, सुखविंदर सिंह, आशुतोष पाठक दयाल सिंह धाकड, भ्रगेन्द्र रघुवंशी, रामबाबू रघुवंशी, आदि प्रमुख किसानों की अगुवाई में तीनों क्रषि कानूनों के विरोध व विभिन्न मागों को लेकर एसडीएम ब्रजबिहारी श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान किसान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष हार्दिक गुप्ता ने कहा कि देश के किसान दिल्ली बार्डर पर आंदोलन कर रहे हैं। एक साल पूर्ण होने को है बावजूद केंद्र सरकार किसानों की मांगे मानने तैयार नहीं है। जबकि आंदोलन के दौरान कई किसान शहीद भी हो चुके हैं। कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी थी है और हमेशा रहेगी।
G-W2F7VGPV5M