सेवा और संस्कारों की नींव को मजबूत कर रही है भारत विकास परिषद : एसपी राजेश चंदेल - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कार्य चाहे कोई भी हो उसे यदि पूर्ण लगनता के साथ किया जाए तो सफलता जरूर मिलती है इसी प्रकार से सेवा और संस्कारों के लिए जो सेवाभावी और जनहितैषी कार्य समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी कर रही है उससे निश्चित रूप से सेवा और संस्कारों की नींव मजबूत करने का अनुकरणीय कार्य किया जा रहा है वैसे भी संस्था का ध्येय, संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण है।

यह तभी सार्थक होंगें जब सेवा और संस्कारों में इन सभी का समावेश होगा, संस्था की नवीन कार्यकारिणी के मनोनीत पदाधिकारियों को संस्था के उदेश्य पूर्ण करने के लिए अनेकों कार्य करने है। मेरी शुभकामनाऐं आपके साथ है। उक्त उद्गार व्यक्त किए पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने जो स्थानीय नक्षत्र मैरिज गार्डन में समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के दायित्व ग्रहण समारोह कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर कार्यक्रम के अन्य अतिथियों में विशिष्ट अतिथि डॉ.हेमंत मोदी प्रांतीय अध्यक्ष, अमित जैन प्रांतीय महासचिव, शपथ विधि अधिकारी नरेन्द्र कासट व कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.के.एस.मंगल राष्ट्रीय अतिरिक्त महामंत्री सेन्ट्रल रीजन, कार्यक्रम संयोजक हरिशरण गुप्ता व निवृत्तमान अध्यक्ष हेमंत ओझा, सचिव उमेश मित्तल, कोषाध्यक्ष समीर सक्सैना सहित वर्तमान संस्था की नवीन अध्यक्षा श्रीमती अनीता सिंह, सचिव गणेश धाकड़ व कोषाध्यक्ष राजकुमार बिन्दल मंचासीन रहे। कार्यक्रम की शुरूआत मॉं सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण कर हुआ तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत संसथा पदाधिकारियों ने किया।

स्वागत भाषण संस्था के निवृत्तमान अध्यक्ष हेमंत ओझा ने दिया जबकि सचिवीय प्रतिवेदन उमेश मित्तल के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर दायित्व ग्रहण समारोह कार्यक्रम में शामिल नवीन कार्यकारिणी वर्ष 2020-21 के नवीन टीम को उनके पद एवं दायित्व के लिए यहां शपथ विधि अधिकारी नरेन्द्र कासट के द्वारा शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती रबजीत ओझा, दीपिक सक्सैना व मंजू अरोरा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन वर्तमान सचिव गण्ेाश धाकड़ के द्वारा व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम की नव नियुक्त अध्यक्षा श्रीमती अनीता सिंह ने समस्त कार्यकारिणी सदस्यों से हरेक सेवा कार्य में आगे बढ़कर सेवा कार्य में योगदान का आह्वान किया और हर संभव सहयोग का आश्वासन भी प्राप्त किया। कार्यक्रम में शामिल बाल संस्कार शिविर एवं गुरूवंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के अतिथिद्वयों में श्रीमती अर्चना सिंह सचिव/ जिला न्यायाधीश, शिवांगी अग्रवाल डिप्टी कलेक्टर, श्रीमती शिखा शर्मा जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्रीमती रचना गोयल प्रांतीय संयोजक शामिल रहीं।

150 छात्रों व शिक्षकों का हुआ सम्मान
कार्यक्रम में भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान गुरू वंदन छात्र-अभिनंदन व बाल संस्कार शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को संस्था की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं शिक्षकों को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों में बाल संस्कार शिविर में जूनियर वर्ग में प्रथम वैद्य खेमरिया, द्वितीय शिवांश सिंह, तृतीय आयुष उपाध्याय एवं ध्रविका रहे, सीनियर वर्ग में प्रथम हेतल बंसल, द्वितीय मैत्री खेमरिया, तृतीय सान्वी ओझा व नव्या जैन रहीं।

इसके साथ ही सीनियर ग्रुप में प्रथम तेजस मलिक, द्वितीय अनिक सक्सैना, तृतीय एरिका जैन व जयेषा जैन रहीं, इसके साथ ही बाल संस्कार शिविर महाराभारत व रामायण के पात्रों में प्रथम देव शर्मा एण्ड ग्रुप, कौशिकी गुप्ता एण्ड ग्रुप व तृतीय स्थान पर अर्णव मलिक ग्रुप रहा।

7 नए सदस्य जुड़े
दायित्व ग्रहण समारोह में भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के सेवा और संस्कार के कार्यों से प्रभावित होकर 7 नए सदस्यों ने संस्था की सदस्यता ग्रहण की। इसमें शहर के वरिष्ठ अभिभाषक आलोक श्रीवास्तव, डॉ.आनन्द राजपूत, डॉ.सोनेन्द्र शर्मा, डॉ.मानबहादुर राजपूत, समाजसेवी विक्रम धाकड़, डॉ.योगेन्द्र रघुवंशी व राजीव गुप्ता शामिल है।

यह सभी संस्था की नवीन अध्यक्षा श्रीमती अनीता सिंह के प्रयासों से संस्था के सेवा कार्यों से प्रभावित होकर जुड़े और अब से संस्था के हरेक कार्यक्रम में शामिल होकर जनसेवा और सेवा, संस्कार, समर्पण के कार्यों को प्राथमिकता के साथ सभी सदस्यों के साथ मिलकर पूर्ण करेंगें। इन्हें शपथ विधि अधिकारी शपथ विधि अधिकारी नरेन्द्र कासट के द्वारा मंच से शपथ दिलाई गई।
G-W2F7VGPV5M