बैराड में उमाशंकर श्रीवास्तव ने गायत्री मंदिर के लिए दान की बेशकीमती जमींन- Bairad News

Bhopal Samachar
बैराड। बैसे तो जिले में एक से बढकर एक दानी है। कोरोना काल में शिवपुरी जिले के दानियों ने दिल खोलकर दान किया। परंतु इसी बीच गुरुदेव वंदनीय एवं वेदमाला गायत्री की कृपा पर अखिल गायत्री परिवार की गोष्ठी का कार्यक्रम स्थानीय ठाकुर बाबा मंदिर पर आयोजित किया।

इस दौरान (अध्यक्ष) अनिल रावल, एवं बरिष्ठ परिजन, संरक्षक एवं मार्गदर्शक आदरणीय डॉ. पीके खरे की उपस्थिति में तथा बैराड़ क्षेत्र के उपस्थित गायत्री परिजनों की उपस्थिति में भडेरा निवासी उमा उदार कवि एवं साट्रिकार साहित्यकार उमाशंकर श्रीवास्तव (सेवानिवृत शिक्षका ने अपनी धर्मपलि स्व. कल्पना वास्तव एवं अपने अनुज परमहंस स्व. केशव नारायण श्रीवास्तव की स्मृति में आज सूरी नदी के पुल से आगे पोहरी-मोहना रोड पर अपने निजी स्वामित्व से ट्रस्ट बैराड़ (भदेरा) को वेदमाता गायत्री मंदिर हेतु वेशकीमती जमीन दानू दी।

जिससे सभी शहर वासियों में इसे लेकर हर्ष व्याप्त है और सभी ने इस भूदान जैसे पावन यज्ञीय कार्य के लिए आभार व्यक्त किया । इस सूझ शुभ अवसर पर गायत्री परिवार के सदस्य संतचरण तिवारी, नरेन्द्र श्रीवास्तव, जगदीश भार्गव, खेमचंद वैद्य रमेश नामदेव, भास्कर झा, आनंद अग्रवाल ककरौआ बाले,सतीश श्रीवास्तव, हरिओम शर्मा, विकास बतोमर, धर्मेन्द्र बाकड जयवीर शर्मा, कृष्णा कौरव, विजयकरन झा आदि अनेक गायत्री परिजन उपस्थित रहे।
G-W2F7VGPV5M