विहिप ने टौरिया,ककरौआ में क्षेत्रों में मनाया स्थापना दिवस- Bairad News

Bhopal Samachar
बैराड़। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड बैराड़ द्वारा विहिप गुरूवार को स्थापना दिवस का कार्यक्रम बैराड़ के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कर रहा है विहिप की स्थापना 29 अगस्त 1964 को जन्माष्टमी के दिन हुई जिसके पश्चात से आज तक प्रत्येक बर्ष विहिप का स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया जाता हा बैराड़ में विहिप बजरंग दल प्रथम बार बार्ड व ग्रामीण स्तर तक पहुचा है और कार्यक्रम कर रहा है साथ ही टोली भी गठित कर रहा है।

इसी क्रम में गुरूवार को दोपहर 12 बजे ग्राम टोरिया के शिव मंदिर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड बैराड़ के द्वारा स्थापना दिवस का कार्यक्रम मनाया गया। साथ इसके साथ ग्राम ककरौआ, गनेशखेढ़ा, वनवारीपुरा आदि ग्रामों में विहिप स्थापना दिवस का कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभाग संयोजक नरेश ओझा, जिला मंत्री विनोद पुरी गोस्वामी, जिला संयोजक उपेन्द्र यादव उपस्थित रहे जिन्होंने कहां कि संगठन हिन्दू समाज की सेवा के लिए ही सदैव तत्पर है, गौ माता की सेवा,साधु संतो की सेवा सुरक्षा, मठ मंदिर की सुरक्षा, धार्मिक कार्य आदि पर विस्तृत जानकारी कार्यकर्ताओं को दी।

इस अवसर प्रखंड अध्यक्ष दिलीप मरैया, बजरंग दल प्रखंड संयोजक प्रिन्स प्रजापति, नगर अध्यक्ष रानू मुदगल, नगर संयोजक सुनील राजौरिया,नगर महाविद्यालय प्रमुख गौरव जैमनी,मिलन प्रमुख अजमेर चंदेल, मीडिया प्रभारी रिंकू पंडित, उपस्थित रहे ।
G-W2F7VGPV5M