जमीन के सीमांकन करने के ऐवज में 10 हजार की घूस लेते पकडे गए रिश्वतखोर SLR गुप्ता को 5 साल की कैद - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी लोकायुक्त पुलिस द्वारा 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े करैरा तहसील के एएसएलआर राकेश गुप्ता को न्यायालय ने दो अलग-अलग धाराओं में दोषी पाते हुए 5 साल की कैद की सजा सुनाई है। मामले में शासन की ओर से पैरवी हजारीलाल बैरवा अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन अधिकारी जिला शिवपुरी ने की ।

8 जून 2015 को आवेदक हेपेंद्र कुमार झा निवासी सिरसौद ने पुलिस अधीक्षक अधीक्षक लोकायुक्त ग्वालियर को लिखित शिकायत की थी कि उनकी पैतृक जमीन के सीमांकन के लिए करैरा तहसील के एएसएलआर राकेश गुप्ता 15 हजार रुपए की मांग कर रहा है। लोकायुक्त ने मामले में कार्रवाई करते हुए 17 जून 2015 को आरोपी राकेश कुमार गुप्ता को आवेदक से 10000 रुपए रिश्वत दिलवाते हुए रंगे हाथों पकड लिया।

विवेचना की विवेचन के बाद लोकायुक्त पुलिस ने न्यायालय में चालान पेश किया। न्यायालय आरके मालवीय विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण शिवपुरी ने आरोपी राकेश कुमार गुप्ता को दोष सिद्ध करार देते हुए 5 साल का कारावास व 5 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया है।
G-W2F7VGPV5M