सहरिया युवाओंं का कलेक्ट्रेट में हंगामा, बोले हम पढें लिखे है हमें नौकरी दो - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आज मंगलवार जनसुनवाई के दौरान कलेक्ट्रेट कार्यालय में सहरिया आदिवासी युवाओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन दिया। यह युवा रोजगार की मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे। इसे लेकर उक्त युवाओं ने ज्ञापन भी सौंपा।

ज्ञापन देते हुए ग्रामीण युवाओं ने बताया कि मध्यप्रदेश की सबसे विषेश और पिछड़ी जनजातियों में से एक सहरिया जनजाति है। जिसके पढ़े लिखे- बेरोजगार युवक-युवतियाें को शाासकीय सेवा में जोड़ने का प्रावधाान है। इसलिए सहरिया जनजाति के बेरोगार युवा-युवतियों को संविदा शाला शिक्षक, तृतीय, चतुर्थ श्रेणी या पुलिस आरक्षक, वनरक्षक के रूप में शाासकीय सेवा में सीधी भर्ती करवाएं व कैंप लगाकर युवकों को नौकरी दें।

इसके बाद सहरिया समुदाय के लोगों ने रोजगार की मांग को लेकर हंगामा किया और कलेक्ट्रेटर पर प्रदर्शन किया और कहा कि अगर रोजगार नहीं मिला तो वह आंदोलन करेंगे। इस दौरान सहरिया समुदाय से पहलवान, सूरज, राहुल, श्विराज, बृजेश, सुरेंद्र, अरविंद, रामलखन, उदल सहित एक सैकड़ा युवा मौजूद थे।
G-W2F7VGPV5M