लक्ष्य के पार टीकाकरण, 8 हजार के टारगेट पर 9 हजार डोज लगे: टीकाकरण महाअभियान- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित टीकाकरण महाअभियान के प्रथम दिवस पिछोर अनुविभाग में टीकाकरण कराने को लेकर नागरिकों में काफी उत्साह देखा गया। जिसके तहत पिछोर में निर्धारित लक्ष्य से अधिक वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

एसडीएम जे.पी.गुप्ता द्वारा नवाचार करते हुए खनियाधाना में सभी वेक्सीनेशन सेंटरो पर शिक्षको व सीएसी की तैनाती की गई। पिछोर क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के सेंटरो पर लगभग 12 बजे तक ही प्राप्त लक्ष्य पूरा कर लिया गया।

एसडीएम द्वारा बताया गया कि 12 बजे के बाद वैक्सीन की मांग आना शुरु हो गई। जिसकी यथा सम्भव पूर्ति करने का प्रयास किया गया। सभी सेंटरो की निगरानी के लिये नोडल अधिकारी बनाए गए थे। एसडीएम द्वारा मौहार, बदरवास, गजौरा व पिछोर में मुरली वाटिका सेंटरो का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इसके अलावा बीआरसीसी, वीईओ, महिला एवं बाल विकास अधिकारी अरविंद्र तिवारी, पीएचई के एसडीओ अशोक चतुर्वेदी अपने-अपने सेंटरो पर मौजूद रहे। पिछोर में सबसे अधिक वेक्सीन रखौरा में शाम 5 बजे तक 706 डॉज लगाए गए। वीएमओ संजीव वर्मा ने बताया की पिछोर में 8000 के लक्ष्य को पार करते हुए 9043 डॉज लगे गए।
G-W2F7VGPV5M