फुल गर्मी और उमस भरे मौसम में शहर की इन कॉलोनियो मेे रहेगी बत्ती गुल - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। लोकनिर्माण विभाग द्वारा कराये जाने वाले रोड ड़ीकरण कार्य में निर्माणाधीन रोड पर आने वाले विद्युत लाईनों को शिफ्ट किए जाने के कारण 33 के.व्ही. डाक बंगला एवं 33/11 के.व्ही.बालाजी धाम फीडर पर 02 जुलाई को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।

02 जुलाई को 33 के.व्ही.डाक बंगला एवं बालाजीधाम फीडर के बंद रहने से प्रातः 12 बजे से शाम 4 बजे तक मेडीकल कालेज, ठकुरपुरा, संतुष्टि, तात्याटोपे, बछोरा, मंशापूर्ण मंदिर, कत्थामिल, एसएएफ आसपास से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।