शिवपुरी। लोकनिर्माण विभाग द्वारा कराये जाने वाले रोड ड़ीकरण कार्य में निर्माणाधीन रोड पर आने वाले विद्युत लाईनों को शिफ्ट किए जाने के कारण 33 के.व्ही. डाक बंगला एवं 33/11 के.व्ही.बालाजी धाम फीडर पर 02 जुलाई को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
02 जुलाई को 33 के.व्ही.डाक बंगला एवं बालाजीधाम फीडर के बंद रहने से प्रातः 12 बजे से शाम 4 बजे तक मेडीकल कालेज, ठकुरपुरा, संतुष्टि, तात्याटोपे, बछोरा, मंशापूर्ण मंदिर, कत्थामिल, एसएएफ आसपास से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।