सडक किनारे खडी बालिका को बुलेरो ने उड़ाया, ग्वालियर ले जाते समय मौत - Pohri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। पोहरी मोहना रोड़ पर भटनावर गांव के पास सडक के किनारे खड़ी एक 15 वर्षीय बालिका को सामने से आ रही तेज रफ्तार बुलेरो ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

जिसे इलाज के लिए शिवपुरी लाया गया। यहां से उसे डॉक्टरों ने ग्वालियर रैफर कर दिया और ग्वालियर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में बुलेरो चालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार 15 वर्षीय नेहा पुत्री मनोज गोस्वामी निवासी भटनावर बीते रोज अपने घर के बाहर खेलते हुए सडक के किनारे आकर खड़ी हो गई थी, उसी समय एक सफेद रंग की बुलेरो पिकअप क्रमांक एमपी 33 जी 0574 के चालक ने बुलेरो को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए नेहा को टक्कर मार दी।

इस घटना में नेहा की कमर तथा दोनों पैरों के घुटनों सहित सिर मेें आगे और पीछे गंभीर चोट आ गई और खून निकल आया। जिससे नेहा मौके पर ही बेहोश हो गई और उसे बेहोशी की हालत में परिवारजन अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रैफर कर दिया और ग्वालियर ले जाते समय रास्ते में नेहा ने दम तोड़ दिया।