व्यवस्था से उठा भरोसा,अब प्रभु का ही सहारा, घर-घर शुरू हुई पूजा - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कोरोना ने सब कुछ तबाह कर दिया है ऐसे में लोग भगवान के सहारे हैं और ईश्वर से ही दुआ कर रहे हैं कि हे भगवान इस विपदा को हरो। कई घरों में नियमित पूजा पाठ शुरू हो गया है तो कई भक्त मंडलों के द्वारा सुंदरकांड सहित अन्य पाठ का आयोजन किया जा रहा है जिससे कोरोना को इस देश से हराया जाए और दोबारा से काम धंधे शुरू हो सकें।

बच्चों से लेकर बडे लगे भक्ति में

वैसे तो आम तौर पर घरों में पूजा पाठ हुआ करते थे लेकिन कोरोना के भयावह स्वरूप को देखकर अब लोगों की आस्था और बलवान हुई है और लोग अब भगवान का याद कर रहे हैं। इसके लिए बच्चे भी पूरी तरह से तैयार है और वह भी अब तो कोरोना को हराने के लिए भगवान से प्रार्थना के साथ साथ लोगों को संदेश दे रहे हैं कि दो गज की दूरी और मास्क भी जरूरी है तभी इस महामारी को देश से भगाया जा सकता है।

रामचरित मानस से लेकर महाभारत के पाठ

पूजा पाठ के इस दौर में लोग धार्मिक ग्रंथों का भी सहारा ले रहे हैं। कोई भागवत गीता पढ रहा है तो कोई महाभारत तो कोई दुर्गा चालीसा तो कोई बगुलामुखी चालीसा का पाठ कर अपने अपने भगवान से इस महामारी को दूर करने प्रार्थना कर रहा है।
G-W2F7VGPV5M