आर्य समाज रोड पर देखरेख नहीं, खुलेआम कोरोना को न्योता दे रहे सब्जी विक्रेता - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आर्य समाज रोड पर बनी सब्जी मंडी कोरोना से त्राहि-त्राहि मची है। इस माह अप्रैल 2021 में सर्वाधिक कोरोना पॉजिटिव भी यही से सामने आए है। परंतु उसके बाद भी हालात यह है कि यहां सुबह 7 बजे से सब्जी मंडी में कोरोना को खुलेआम न्यौता दिया जा रहा है।

हालात यह है कि सुबह 7 बजे से 12 बजे तक आर्य समाज मंदिर के सामने और उसके आसपास बन जाती है सब्जी मंडी 20 ,25 ठेले वाले बिना मास्क लगाए सब्जी और फल भेजते रहते हैं ।वृद्ध महिलाएं भी बिना मास्क लगाए सब्जी बेच रही हैं जनता भी कुछ मास्क लगाए कुछ बिना मास्क लगाए भीड़ बनाकर सब्जियां खरीद रहे हैं ।

सब्जी फल के ठेले वालों को निर्देश है कि वह वार्ड में घर-घर जाकर सब्जी बेचे लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। इस बात से स्थानीय लोगों के लिए परेशानी बनी हुई है। हालात यह है कि शिवपुरी में इस मंडी के आसपास निवासरत लोग भयभीत है और लगातार प्रशासन से इस मंडी की मोनीटरिंग करने की मांग कर रहे है।
G-W2F7VGPV5M