18 प्लस के युवाओं ने लगवाया टीका,भारी उत्साह देखने को मिला,पहले स्लॉट में 100 लोगों को लगा टीका - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी में आज से 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष की आयु वालोंं का वैक्सीनेशन शुरू हो गया। सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक 100 लोगों को वैक्सीन लगाया गया। इसके साथ ही आज की लिमिट समाप्त हो गई। अब दोपहर 3 बजे के बाद से कल 6 मई के लिए स्लॉट बुक किए जाएंगे।

वैक्सीन लगवाने के लिए युवाओं में काफी उत्साह देखा गया और स्लॉट बुक करने वाले युवा कम्युनिटी हॉल गांधी पार्क पर पहुंचे। जहां 9 बजे से वैक्सीनेशन कार्य शुरू किया गया। वैक्सीन राष्ट्रपति पुरूस्कार से सम्मानित अल्का श्रीवास्तव और उनकी टीम द्वारा लगाए गए। वैक्सीन के लिए युवाओं की लाईन लगी रही।

हालांकि कई युवा ऐसे भी वहां पहुंचे। जिनके स्लॉट बुक नहीं हुए थे और आरोग्य सेतू एप्प और कोविन एप्प पर स्लॉट फुल दिखाई दे रहे थे। वहीं 6 मई में कोई भी वैक्सीन सेंटर नहीं था। जिस कारण पंजीयन कराने वाले युवा परेशान होते रहे और बार-बार आरोग्य सेतू और कोविन एप्प पर स्लॉट बुक करने का प्रयास करते रहे। पहला टीका शिवपुरी निवासी चारू गोयल को सुबह 9 बजे लगा। इसके बाद टीका लगाने का सिलसिला चलता रहा। दोपहर होते-होते 100 लोगों को टीके लगाए गए।
G-W2F7VGPV5M