मौत का ताबूत बना जिला अस्पताल का आइसोलेशन वार्ड आज हत्यारे कोरोना ने ली 20 लोगों की जान - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिले में वायू मंडल में कोरोना का संक्रमण का जहर घुल गया हैं जिससे लगातार संक्रमण तेजी से बड रहा हैं। वही जिला अस्पताल में बना आइसोलेशन वार्ड ने आज फिर दिन भर लाशे उगली हैं। बताया जा रहा हैं कि आज हत्यारे कोरोना ने 20 लोगो की जान ली हैं। जिसमें मेडिकल काॅलेज में 2 लोगो की मौत हुई है बाकी सभी मरीजो के मौत जिला अस्पताल के आईशोलेन वार्ड में हुई हैं। कोविड 19 के संक्रमण का लोड लेने में अस्पताल में बना आइसोलेशन वार्ड अक्षम हो गया हैं,यहां लगातार मौते होने का सिलासिला जो शुरू हुआ हैं वह खत्म होने का नाम ही नही ले रहा हैं।

आज शनिवार को जिले पर शानि का साया रहा हैं जिले में कोरोना से 20 मौते होने की खबर आ रही हैं। बताया जा रहा हैं कि श्रीराम काॅलोनी में रहने वाले एक पिता पुत्र की भी मौत हुई हैं। शनिवार को यह आंकड़ा दोपहर 1 बजे तक 14 पर पहुंच गया। जिनमें 2 मृतक बैराड़ क्षेत्र के हैं, उनके साथ दो और बॉडी पीएम हाऊस में रखी हुई हैं। जबकि 9 मृतकों का सुबह से लेकर दोपहर तक अंतिम संस्कार हो चुका है।

इन लोगो की ली हैं कोरोना ने जान

होटल हायात के मालिक 79 वर्षीय अमन उल्लाह खान सहित श्रीराम कॉलोनी निवासी 60 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र श्रवणलाल वर्मा, 64 वर्षीय असरफी पत्नी बालकिशन रावत निवासी नबाव साहब रोड़, 60 वर्षीय कैलाश नारायण पुत्र लालाराम यादव निवासी लुधावली, आरती पत्नी प्रशांत शर्मा उम्र 60 वर्ष निवासी श्योपुर, बल्लू पुत्र फजीता जाटव उम्र 45 वर्ष निवासी मनियर, दीपा पत्नी दीपक अग्रवाल उम्र 35 वर्ष निवासी गांधी कॉलोनी, राजू पुत्र दयाराम सोनी उम्र 50 वर्ष निवासी शिवपुरी, रमेशचंद्र साहू पुत्र अमरचंद साहू उम्र 60 वर्ष,बैदही चरण वमा्र उम्र 35 साल पुत्र ओपी वर्मा निवासी श्रीराम काॅलोनी,शांति प्रकाश मिंज कोलारस,दक्खो बाई राठौर,सीताराम राठौर,रामदयाल कुशवाह शामिल हैं।

जबकि 4 बॉडी पीएम हाऊस में रखी हुई हैं। जिनका अंतिम संस्कार किया जाना बाकी है। इसके लिए नगर पालिका का शव वाहन लगाया गया है, जो उन बॉडियों को अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम तक ले जाया गया हें वही 2 लाशे मेडिकल काॅलेज में रखी होने की खबर मिल रही हैं कुल मिलाकर आज 20 लोगो ने कोरोना ने जान ली है।