कर्मचारी कांग्रेस विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपेगा ज्ञापन - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कर्मचारी कांग्रेस की एक विशेष बैठक रविवार को संपन्न हुई l जिसमें संघ की संशोधित नवीन कार्यकारिणी के गठन को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक एजेंडा अनुसार 22 मार्च सोमवार को शाम 4:00 बजे मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश को विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा जाएगा।

संघ के संरक्षक ओम प्रकाश शर्मा जोली अध्यक्ष हरीश हर्षित एवं शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष महावीर मुद्गल ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि वर्ष 2006 के बाद नियुक्त अध्यापकों एवं शिक्षकों को 12 वर्ष से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी क्रमोन्नति का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

जिससे समूचे शिक्षक संवर्ग में निराशा व आक्रोश का माहौल व्याप्त है l साथ ही पुरानी पेंशन बहाल करने शेष अध्यापकों व शिक्षकों का ट्रेजरी कोड जारी करने एवं निजी करण को रोकने सहित अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा।

बैठक में प्रमुख रूप से कर्मचारी कांग्रेस के संरक्षक ओम प्रकाश शर्मा जोली , जिला अध्यक्ष हरीश हर्षित शाक्य , मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष महावीर मुद्गल , कार्यकारी जिला अध्यक्ष संजीव पांडे, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष सतीश वर्मा , पोहरी ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रेश शर्मा, सचिव श्रीमती शिवानी शर्मा, रजनी भट्ट,चंद्रभान मौर्य, मातादीन परिहार ,दीपक जैन ,हरीवल्लभ वर्मा, रामअवतार शर्मा रवि धाकड़ ,राजेश कोली, आरती ,रुखसार बानो ,कल्पना शर्मा, जितेंद्र चंद्र बरिया, मंजूर खान आदि ने कर्मचारियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर ज्ञापन को सफल बनाने की अपील की है।
G-W2F7VGPV5M